Search

December 29, 2025 8:48 pm

कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की करवाई,16 बाइक और कोयला जब्त, तस्कर फरार।

पाकुड़ | अमड़ापाड़ा — अवैध कोयला तस्करी पर नकेल कसने के लिए अमड़ापाड़ा पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में चले अभियान में पुलिस ने 16 मोटरसाइकिलों पर लदे करीब 42 क्विंटल अवैध कोयले को जप्त किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में मोटरसाइकिल से कोयले की अवैध ढुलाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई मार्गों पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक के बाद एक 16 बाइक पकड़ी गईं, जिन पर भारी मात्रा में कोयला लदा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कुछ चालक भागने में सफल रहे, लेकिन कई तस्करों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ खनन अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अवैध खनन और कोयला तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारी ने स्पष्ट कहा अवैध खनन और परिवहन में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर