Search

March 15, 2025 5:02 am

पिस्तौल दिखा कर ली छिनतई, पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा

अमर भगत

अमडा़पाडा़-थाना क्षेत्र के पचुवाडा़ अमडा़टोला से शनिवार को दुकानदार शंकर भगत से पिस्तौल के नोक पर चार अपराधियों ने लगभग 32 हजार सहित एक मोबाइल फोन लें भागें।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमडा़पाडा़ बाजार निवासी शंकर भगत रोज़ की तरह अपने दुकान को खोल कर बैठे थे।वहीं दों मोटरसाइकिल से दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे और अपराधियों ने उनसे सामान मांगा,वहीं सामान देने के लिए उन्होंने जब पीछे मुड़े तो दों अपराधियों ने उनका हाथ धर दबोचा और दों अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर उनसे दुकान में रखे सभी पैसे और मोबाइल का मांगा किया तो दुकानदार ने सभी पैसे और मोबाइल को दें दिया।और अपराधियों ने उनसे कहा कि अगर हल्ला करेगा तो जान से मार देंगे।वही दों मोटरसाइकिल में बैठे चार अपराधियों ने पैसा और मोबाइल लेकर अमडा़टोला से डुमरचीर के रास्ते भाग गए।वहीं शंकर भगत ने घटना की जानकारी दूसरे के मोबाइल से डुमरचीर के ग्रामीणों को दिया।वहीं ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ लिया गया लेकिन अन्य अपराधियों ने पिस्तौल लहराते हुए दहसत फैला भाग गए इसके पश्चात इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एसआई श्रीचांद किस्कू दल-बल के साथ डुमरचीर गांव पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए एक अपराधी को पकड़ थाना लाए,।
थाना प्रभारी ने बताया अन्य अपराधियों और मामले की पूछताछ की जा रही है और दो बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है इसके पश्चात कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर