Search

May 9, 2025 11:48 am

अवैध लॉटरी मामले में वारंटी अभियुक्त देवा मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लंबे समय से फरार आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सतनाम सिंह

पाकुड़। बीते वर्ष अवैध लॉटरी छापने के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त देवा मंडल को नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे कोयला मोड़ के पास से पकड़ा। दिनांक 16 जून 2024 को दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंधिपाड़ा स्थित एक किराए के मकान में अवैध रूप से लॉटरी छापने और व्यापार करने का काम हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन मौके पर मौजूद 5-7 आरोपी फरार हो गए। उनमें से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या JH 16 H-2078) से भागने में सफल रहा, जबकि अन्य मकान की बाउंड्री से कूदकर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में कमरे की तलाशी ली, जहां से लॉटरी टिकट छापने की मशीनें और बड़ी संख्या में लॉटरी टिकट बरामद किए गए। इस मामले में कुल 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिनमें से 5 अभियुक्तों ने न्यायालय से जमानत ले ली थी। इससे पहले, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल मंडल को हिरणपुर के विरग्राम गांव से गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में न्यायालय से जमानत मिल गई। वहीं, लंबे समय से फरार चल रहे देवा मंडल को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुख्ता जानकारी के बाद मीडिया ने किया था खुलासा

गौरतलब है कि अवैध लॉटरी कारोबार को लेकर GD News Live और झारखंड की हकीकत में पहले ही पुख्ता जानकारी के आधार पर खबर प्रकाशित की गई थी। इन मीडिया रिपोर्ट्स में इस अवैध गतिविधि की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई तेज कर दी थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर