Search

September 13, 2025 8:01 pm

पुलिस ने नाबालिग की हत्या के फरार आरोपी को दबोचा, भेजा जेल।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने नाबालिग की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी कालेश्वर पहाड़िया को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 39/24 के इस आरोपी को रात में उसके घर से दबोचा गया। यह आरोपी पिछले कई महीनों से फरार था। 16 सितंबर 2024 को डूमरभीटा चंद्रबेड़ा जंगल से नाबालिक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली के रूप में हुई थी। मृतका के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर