पाकुड़/ हिरणपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पकुड़ नगर कांड संख्या 170/20 के आरोपी अन्दीप मंडल (24 वर्ष), पुत्र काजल मंडल, साकीम गोपालपुर, हिरणपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी को विधिवत हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Also Read: विधायक निसात आलम का ग्रामीण दौरा, स्वास्थ्य से लेकर सड़क तक की समस्याओं पर ली सीधी रिपोर्ट।






