Search

July 14, 2025 11:33 am

बरहेट के भोगनाडीह में हूल दिवस पर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

साहिबगंज:-30 जून को सिदो-कान्हू की जन्म स्थली बरहेट के भोगनाडीह में प्रशासनिक कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बिगाड़ने के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में बरहेट थाना में कांड संख्या 103/25 दर्ज किया गया था। अनुसंधान में बरहेट थाना क्षेत्र के तलबड़िया ग्राम प्रधान बेटका मुर्मू, बोरियो थाना क्षेत्र के पथरा ग्राम प्रधान नरसिंह मरांडी एवं गोड्डा जिला के बोआरीजोर निवासी चुनाराम बेसरा को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध नेतृत्व कर भीड़ को उकसाने का आरोप था। छापामारी दल में बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर