राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया। एएसआई पप्पू चौधरी ने वर्षो से फरार चल रहे आरोपी मनोज कुमार साहा को तारापुर स्थित उसके घर से सुबह को गिरफ्तार किया। उधर एएसआई किशोर कुमार टुडू ने मारपीट मामले के आरोपी सीता पहाड़िया को पाडेरकोला बी गांव से गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी वर्षो से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा गया है।
Related Posts
Also Read: E-paper 12-11-2025











