Search

December 22, 2025 12:40 am

पुलिस ने भरण-पोषण मामले में वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना पुलिस ने कांड संख्या 140/14 एवं डीबी संख्या 667/25 के तहत जारी वारंट के आधार पर उमर सलीम (28), पिता अब्दुल खालिद, निवासी अस्कांधा को गिरफ्तार किया है।
उमर सलीम पर भरण-पोषण (मेंटेनेंस) से संबंधित मामला दर्ज था। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, वारंटी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Also Read: E-paper 01-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर