पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान विभिन्न सड़कों पर चल रहे चार ट्रैक्टरों के ट्रॉली में लगाए गए अतिरिक्त पटरा एवं रॉड को कटवाया गया।
ओपी प्रभारी ने ट्रैक्टर चालकों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह का अवैध रूपांतरण कर ओवरलोडिंग न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में ट्रैक्टर मालिकों और चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है, कहा— इससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।











