हिरणपुर – गुरुवार शाम को हिरणपुर पुलिस ने रानीपुर चेकनाका के निकट स्थित खेत मे पड़े एक महिला की शव बरामद किया है। जिसे अपने कब्जे में पुलिस जांच में जुटी है। स्थानीय लोगो ने एक महिला की शव खेत मे पाए जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पाने साथ एएसआई सनातन मांझी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे व शव की छानबीन किया। मृतका के पास रहे आधार कार्ड से पता चला कि इसकी नाम अरसू मुर्मू (58) है। जो साहेबगंज जिला अंतर्गत गोवाकोला अर्जुनपुर के निवासी है। पुलिस ने इसको लेकर मृतका के परिवार वालो को सूचना दे दी गई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शव की पहचान कर परिवार वालो को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: मकर संक्रांति पर सितपुर गरम कुंड में आस्था का महासंगम, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी





