राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): थाना प्रभारी रंजन सिंह ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जबरदहा डाक बंगला परिसर में खड़ी सभी छोटे यात्री वाहनों की सघन जांच किया गया। थाना प्रभारी ने ऑटो , ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों की निबन्धन , चालको की ड्राइविंग लाइसेंस , बीमा आदि का जांच किया गया। जिसमें से अधिकतर वाहन चालकों ने वाहन से सम्बंधित कागजात नहीं दिखा पाए। थाना प्रभारी ने सभी गाड़ी मालिक व चालको को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 29 जनवरी को सभी अपनी अपनी वाहनों का कागजात लेकर थाना आएंगे। कागजात सही होने पर ही वाहन चलाये। बिना कागजातों के वाहन चलाये जाने पर सम्बन्धित वाहन सहित चालक व मालिक के ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एएसआई मीना कुमारी सहित पुलिस बल भी उपस्थित थे।