राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार को पलनिया काजू बगान में पेड़ से लटके एक महिला की शव को बरामद किया। शव की पहचान नही हो पाई है। गांव से करीब एक किमी दूरी पर स्थित काजू बगान में स्थित एक आम के पेड़ में एक महिला की शव देखने पर ग्रामीणों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दिया। थाना के एएसआई सुकल मरांडी व पुलिसबल द्वारा शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। वही शव की पहचान को लेकर पुलिस लगी हुई थी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान कराने की प्रयास की जा रही है।