राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अवैध रूप से ले जा रहे बालू लदे ट्रेक्टर को पुलिस ने धोवाडांगा निकट पकड़कर जब्त किया। इसको लेकर खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया है। गश्ती के दौरान पुलिस ने धोवाडांगा स्थित सड़क से बालू लदे ट्रेक्टर को जाते हुए देखकर जांच के लिए रोका। इस बीच चालक से कागजात की मांग करने पर मौके से भाग निकला। पुलिस ने तत्काल ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया गया व खनन विभाग को सूचना दी गई। इसको लेकर खनन निरीक्षक ने ट्रेक्टर के चालक व मालिक के ऊपर मामला दर्ज की गई। बताते चले कि एनजीटी लागू होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रो में बालू की अवैध परिवहन की जा रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बालू की अवैध परिवहन किसी भी हालात में चलने नही दी जाएगी।