Search

July 31, 2025 2:32 am

टेम्पो से गिरने से यात्री की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)धरमपुर गोड्डा नेशनल हाइवे पर चटकम के समीप शनिवार देर शाम टेम्पो से गिरने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक सामु पहाड़िया(43वर्ष) सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डूमरकुचाई गांव निवासी शनिवार को चटकम हटिया से घर वापस जाने के लिए बिना नम्बर के टेम्पो के छत पर बैठा था।चुंकी टेम्पो के अंदर खचा खच क्षमता से अधिक यात्री भरा हुआ था।इसलिए सामु टेम्पू के छत पर चढ़ कर घर जाने के लिए बैठा था।टेम्पो चटकम चोक से खुलने के पश्चात ढलान पर गाड़ी का रफ्तार तेज होते ही सामु सड़क पर गिर गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गया। इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा ओपी पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही ओपी थाना के पुलिस एसआई अयोध्या राम पुलिस बल सहित घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया।साथ ही टेम्पो को जप्त कर ओपी परिसर में रखा गया है।जबकि घटना के पश्चात चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि टेम्पो के अज्ञात चालक के खिलाप मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand