एस कुमार
महेशपुर। न्यायालय के आदेश पर महेशपुर थाना पुलिस ने जयपुर-न्याग्राम गांव निवासी तसलीमा बीबी की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। वादिनी ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
तसलीमा बीबी ने परिवाद संख्या 742/25 के तहत न्यायालय में अर्जी दायर की थी। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने महेशपुर-कन्हाईपुर गांव निवासी पति बेलाल शेख, जिकिर शेख, उलेमा बीबी, नुरबानु बीबी और तूफान शेख के खिलाफ कांड संख्या 165/25 दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि मामला दहेज उत्पीड़न से संबंधित सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग बार-बार दहेज की मांग करते हुए तसलीमा बीबी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी।
Related Posts

उपायुक्त मनीष कुमार ने कोल कंपनियों को दिए सख्त निर्देश — सिर्फ खनन नहीं, प्रभावित गांवों के विकास में भी निभाएं जिम्मेदारी।

रेल समस्याओं के समाधान को लेकर ईजरप्पा प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, डीआरएम और सीपीटीएम से मिली सकारात्मक आश्वासन।









