प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़) होली के मद्देनजर लिट्टीपाड़ा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को लिट्टीपाड़ा धरमपुर मुख्य सड़क डहारलंगी के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान डिक्की, इंसोरेंस, हेल्मेट आदि की जांच किया गया। साथ बिना हेल्मेट के चलने वाले वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए आगे से हेल्मेट पहनने का हिदायत देते हुए छोड़ दिया। मौके पर पुलिस के जवान उपस्थित थे।