पाकुड़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना, मुफ्फसिल, हिरणपुर, महेशपुर और मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 13 मोटरसाइकिल और 38 साइकिल को जब्त किया गया है, जिनका उपयोग कोयला तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्रों में काफी समय से अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन व परिवहन किया जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रणनीति बनाकर एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके पर कुछ लोग पुलिस को देख फरार हो गए। सभी बाइक और साइकिल को कोयला सहित जप्त कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार अवैध कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।इस कार्रवाई से कोयला ढोने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।

