सतनाम सिंह
महेशपुर पुलिस ने शनिवार को महेशपुर- पाकुड़िया मुख्य सड़क के बड़कियारी गांव के समीप पांच पत्थर लदा हाईवा जब्त किया है. जानकारी के अनुसार महेशपुर पुलिस ने पांच हाईवा को जांच के लिए रोका. जहां पुलिस ने फर्जी चालान के संदेह के आधार पर पत्थर लदा हाईवा को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस ने बताया कि सभी पत्थर लदे हाईवा की चालान जांच की जा रही है.