एस कुमार
महेशपुर पुलिस ने शहरग्राम- धवाडांगाल गांव के समीप कोल माईन्स मुख्य सड़क के किनारे अवैध कोयला को जब्त की है. वही थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि शहरग्राम- धवाडांगाल गांव के समीप कोल माईन्स मुख्य सड़क के किनारे पड़े अवैध कोयला को जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि जब्त कोयला को कंपनी को सुपुर्द कर दी गई है।