पाकुड़िया। थाना क्षेत्र के सागबेड़िया गांव से शनिवार को स्थानीय पुलिस ने कोयला लदी एक ग्लेमर मोटरसाइकिल जब्त की है। मोटरसाइकिल में लगभग एक क्विंटल कोयला लदा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक महादेव चौधरी अपने नियमित गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तलवा-सागबेड़िया सड़क पर अवैध कोयला तस्करी की जांच के लिए निकले थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस वाहन को देख चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।।थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
