Search

July 7, 2025 1:19 pm

पुलिस ने जब्त किया कोयला लदे तीन बाइक।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने हिरणपुर -पतना पथ के हाथिगड निकट अवैध रूप से कोयला ले जा रहे तीन बाइक व एक साइकिल को रविवार अहले सुबह जब्त किया। तीन बाइक में कोयला लादकर इस पथ से पतना की ओर ले जाया जा रहा था कि पुलिस ने छापेमारी कर तीनो बाइक को पकड़ा। इस बीच तीनो चालक मौके से भाग निकला। जब्त बाइक की नम्बर भी नही था। इसके बाद कोयला लदे एक साइकिल को पकड़ा गया। सभी वाहनों से करीब 16 क्विंटल कोयला भी जब्त किया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कोयले की अवैध परिवहन किसी भी हालात में चलने नही दी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर