दबंगई से हिरणपुर व मोहनपुर के रास्ते ले जाया जा रहा है वाहन।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार को पुलिस ने रानीपुर – डांगापाड़ा पथ के बागशिशा निकट आठ कोयला हाइवा को घण्टो रोके रखा। जिसे बैरंग निर्दिष्ट पथ में वापस भेज दिया गया। सभी खाली हाइवा पाकुड़ से मोहनपुर – डांगापाड़ा होते हुए रानीपुर की ओर जा रहा था। जो अमड़ापाड़ा कोल माइंस जाने वाला था कि थाना के एएसआई गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिसबल ने सभी कोयला हाइवा को घण्टो रोके रखा। जिसे वापस निर्दिष्ट पथ में भेज दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दी गई है कि हिरणपुर व मोहनपुर पथ में खाली कोयला डंफरो की परिचालन किसी भी हालात में नही दी जाएगी। इसको लेकर जिला परिवहन विभाग व स्थानीय पुलिस ने भी कई बार कार्रवाई करते हुए वाहनों के ऊपर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया। इसके बावजूद इस पथ में कोयला हाइवा का परिचालन थमने का नाम नही ले रहा है। कोयला हाइवा की तेज गति के कारण आये दिन दुर्घटनाये भी हो रही है। वही बाजार में सड़क जाम की स्थिति भी बन जाती है। पाकुड़ पथ के तोड़ाई निकट रात नो बजे के बाद अलग ही नजारा देखने को मिलता है। जहां नो इंट्री के कारण भारी वाहनों को रोक दी जाती है। जिसे रात 10 बजे खोला जाता है। इस नो इंट्री स्थल में सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में कोयला डंफरो को खड़ी देखा जाता है। जो हिरणपुर व डांगापाड़ा के रास्ते दबंगई से निकल जाता है। इसमे भी तेज गति से वाहनों को ले जाया जाता है। यह स्थिति काफी दिनों से जस की तस चल रहा है। बीते बुधवार की रात थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने भी हिरणपुर में कार्रवाई करते हुए वाहनों को घण्टो रोके रखा। हाइवा चालक सरकारी आदेशो की धता बताते हुए बेख़ौफ़ होकर वाहनों की परिचालन की जा रही है। जहां कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की अंदेशा बनी हुई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कोयला डंफरो पर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।












