Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 1:40 pm

Search
Close this search box.

अवैध कोयला चोरी एवं परिवहन पर पुलिस ने की कार्रवाई, दो मोटरसाइकिल जब्त।

कोयला चोरों को चेतावनी: अवैध धंधा छोड़े, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी – थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला चोरी और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से कोयला ढोने में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। पुलिस ने यह कदम क्षेत्र में बढ़ती अवैध कोयला चोरी की घटनाओं को रोकने और अपराधियों को कड़ा संदेश देने के लिए उठाया है। थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि महेशपुर पुलिस किसी भी हालत में कोयला चोरी और अवैध परिवहन को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “चाहे यह अवैध परिवहन मोटरसाइकिल से किया जाए या साइकिल से, दोषियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। कोयला चोरी में शामिल सभी लोग तुरंत इस गैरकानूनी धंधे को छोड़ दें और वैकल्पिक रोजगार अपनाएं।” महेशपुर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में लगातार कार्रवाई की जाएगी। इस सख्ती से अवैध कोयला चोरों और तस्करों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बेहतर होगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कोयला चोरी या अवैध परिवहन से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। महेशपुर पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर