पाकुड़िया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को पाकुड़िया थाना परिसर में थाना प्रभारी व सभी पुलिस पदाधिकारियों को आई रेड (Integrated Road Accident Database) ऐप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अंकित कुमार डीआरएम ने बताया कि यह ऐप सड़क हादसों में कमी लाने का प्रभावी साधन है। आई रेड ऐप के जरिए उन स्थानों की पहचान होगी, जहां सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इन हॉटस्पॉट्स पर आवश्यक सुरक्षा उपाय कर दुर्घटनाओं को रोका जाएगा। प्रखंड में कहीं भी सड़क हादसा होने पर इस ऐप के माध्यम से उसकी एंट्री की जाएगी, दुर्घटना स्थल का फोटो, वाहनों व व्यक्तियों की जानकारी दर्ज होगी और हादसे के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा।
सुझाव के आधार पर पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, परिवहन विभाग व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सड़क डिजाइन में सुधार और खामियों को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही ईडार के माध्यम से रोड एक्सीडेंट क्लेम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशिक्षण में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एसआई नागेंद्र कुमार, एएसआई महादेव चौधरी, एएसआई साबिर अहमद, निलनाथ सिंह समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

