Search

March 15, 2025 5:07 am

लाइसेंस धारी खाद दुकानदारों के द्वारा गरीब किसानों को लूटा जा रहा है।

पिंटू मंडल

हिरणपुर : पाकुड़ जिले के साथ हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत बारिश जोरात से से कम होने के बावजूद भी किसन किसी तरह खेती कर लिए हैं। लेकिन अभी भी हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत कुछ ऐसी जगह है जहां खेती पूरी तरह नहीं हो पाया है। जिन जिन जगहों में किसानों के द्वारा खेती कर लिए गए हैं उन सभी खेतों में किसानों के द्वारा डीएपी उर्वरक एवं विभिन्न प्रकार की खाद दिया जा रहा है। लेकिन लगभग जितने भी लाइसेंस धारी खाद दुकान है उन सभी दुकानदारों के द्वारा गरीब किसानों को लूटा जा रहा है। हर जगह डीएपी यूरिया का मनमानी तरीके एमआरपी से अधिक दम लिया जा रहा है । किसानों का कहना है कि किसी प्रकार की कोई बिल भी नहीं दिया जाता है। इस से पूर्वी में पाकुड़ का जो उपयुक्त दिलीप कुमार झा जी थे उसे समय लगातार छापामारी करके अधिक मूल्य लेने वाले दुकानदारों के ऊपर लगातार कार्रवाई किया गया था इस प्रकार फिर से पाकुड़ के आल्हा अधिकारी अफसर उपयुक्त महादेव इन सभी के द्वारा फिर से नियमित छापामारी अगर किया जाए तो कहीं ना कहीं लाइसेंस धारी खाद्य दुकानदारों के द्वारा जो अधिक मूल पर बिक्री करके किसानों को लूटा जा रहा है उन सब पर रोक लग सकता है। साथी ही उन सभी दुकानदारों पर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर