राजकुमार भगत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के 24 वे प्रदेश अधिवेशन का आज विद्यार्थी परिषद के पाकुड़ जिला कार्यालय में पोस्टर विमोचन किया गया। विभाग संयोजक अमित शाह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस बार भी विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन का आयोजन 3 जनवरी से 5 जनवरी तक धनबाद जिले में हो रहा है जिसमें पूरे झारखंड प्रदेश भर से हजारों की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताएं भाग लेंगे एवं संगठन के विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानेंगे। इसी क्रम में पाकुड़ जिले से 40 की संख्या में छात्र-छात्राएं इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए धनबाद जा रहे हैं। नगर मंत्री हर्ष भगत ने बताया कि हम सभी संगठन के विभिन्न गतिविधियों को देखने एवं सीखने के लिए अधिवेशन में भाग लेने जा रहे हैं एवं अधिवेशन से लौटकर अपने पाकुड़ में संगठन के गतिविधियों को तेज करने का प्रयास करेंगे। मौके पर मनीषा कुमारी,रानी साहा,आदित्य हेंब्रम,सत्यम भगत,विशाल भगत,सानू राज,कमल किशोर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Posts

कांग्रेस कार्यालय में हुई अहम बैठक, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा, कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत।










