Search

September 13, 2025 6:13 pm

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर, तिरंगे रंग में रंगा पाकुड़ बाजार

पाकुड़। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव नजदीक आते ही पाकुड़ का बाजार तिरंगे के रंग में सराबोर हो गया है। जगह-जगह तिरंगा झंडा, बैज, बैंड, क्लिप, टी-शर्ट, टोपी और पट्टियां बिक रही हैं, जिससे बाजार में रौनक बढ़ गई है। सावन माह के समापन के साथ ही दुकानदार अब पूरी तरह स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुट गए हैं। विद्यालयों और विभिन्न संस्थाओं की ओर से झंडे व प्रतीक चिह्न की भारी मांग हो रही है। महंगाई के बावजूद स्कूली बच्चे और युवा उत्साह के साथ राष्ट्रध्वज, टोपी और बैज खरीद रहे हैं। बाजारों में देशभक्ति गीत गूंज रहे हैं और लोग इन धुनों पर झूमते नजर आ रहे हैं। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत घरों पर तिरंगे फहरने लगे हैं, वहीं स्कूलों की ओर से तिरंगा यात्राएं भी निकाली जा रही हैं। मुख्य समारोह स्थल की सजावट तेज़ी से चल रही है। पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल प्रतिदिन किया जा रहा है। 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और आमजन, दोनों ही पूरी तैयारी में जुटे हैं। पूरा शहर देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर