ऑटो–टोटो संचालन को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की अहम बैठक।
पाकुड़ जिला में ऑटो–टोटो के व्यवस्थित संचालन और शहर को जाम से मुक्त करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर परिषद, अंचल प्रशासन और ऑटो–टोटो संघ की संयुक्त बैठक हुई। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिन्हें 14 दिसंबर 2025 से सख्ती से लागू किया जाएगा।
मुख्य निर्णय
1.अवैध वाहनों पर 14 दिसंबर से पूर्ण प्रतिबंध। पश्चिम बंगाल, मालदा, फरक्का आदि से आने वाले बिना रजिस्ट्रेशन वाले तीनपहिया वाहनों का पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र सहित जिले के किसी भी मार्ग पर परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
2 बाहरी वाहनों के लिए चांदपुर चेकपोस्ट अनिवार्य।अवैध/बाहरी ऑटो–टोटो को चांदपुर चेकपोस्ट स्थित निर्धारित वाहन पड़ाव स्थल पर ही सवारियां उतारनी होंगी। आगे शहर में केवल पाकुड़ जिले के पंजीकृत वाहन ही चलेगे।
3.नाबालिग चालक पर कड़ी कार्रवाई
नाबालिग द्वारा वाहन चलाते पकड़े जाने पर भारी जुर्माना और गार्जियन से पीआर बांड/एफिडेविट भरवाकर ही वाहन छोड़ा जाएगा।
4.ड्रेस कोड–आई कार्ड अनिवार्य
14 दिसंबर से
ऑटो चालक: खाकी ड्रेस
टोटो चालक: नीली ड्रेस
वैध ड्राइविंग लाइसेंस,
नगर परिषद द्वारा निर्गत आई कार्ड
बिना इनके किसी भी चालक को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं होगी।
5.चेकपोस्ट पर आवश्यक सुविधाएँ, 15 दिसंबर से उपलब्ध, चांदपुर चेकपोस्ट पर पानी, बिजली, शौचालय तथा अन्य सुविधाएँ 14 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएँगी। 15 दिसंबर से यहाँ वाहनों का पड़ाव संचालन शुरू होगा। निगरानी की जिम्मेदारी—मुखिया, पंचायत समिति, अंचल अधिकारी, नगर परिषद, थाना एवं परिवहन विभाग के संयुक्त नियंत्रण में रहेगी।
6.रूट परमिट अनिवार्य, उल्लंघन पर 11,650 रु. तक जुर्माना,डीजल/पेट्रोल/सीएनजी ऑटो को परिवहन विभाग से रूट परमिट लेना अनिवार्य होगा। बिना परमिट पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी दंड वसूला जाएगा।
7.सड़क पर अनियमित पार्किंग और जहाँ-तहाँ सवारी उतारने पर कार्रवाई
सड़क पर अवैध पड़ाव, मनमाने ढंग से सवारी चढ़ाने–उतारने पर वाहन जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
8.मेडिकल–आपातकालीन वाहनों को विशेष छूट एम्बुलेंस, शव वाहन आदि विशेष परिस्थिति में अनुमति लेकर चेकपोस्ट से प्रवेश–निकास कर सकेंगे।
9.चेकपोस्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात। 15 दिसंबर से रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक पुलिस बल तैनात रहेगा। परिवहन विभाग की टीम भी समय–समय पर जांच करेगी।
ऑटो–टोटो संघ ने दिया सहयोग का आश्वासन।
बैठक में संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला प्रशासन के इस निर्णय में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। मौके पर 30 नए आई कार्ड/वाहन नंबरिंग आवेदन और 30 ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन परिवहन विभाग को सौंपे गए, जिनकी प्रक्रिया 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
जाम–मुक्त शहर का लक्ष्य
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि सभी चालक–वाहन स्वामी नियमों का पालन करेंगे तभी पाकुड़ को जाम–मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकता है।
अवैध वाहन संचालन और नियम उल्लंघन पर अब किसी भी स्तर पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।






