Search

December 22, 2025 11:53 am

फर्जी राशन कार्डधारियों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, नोटिस जारी कर वसूली की तैयारी।

दो दिन में कार्ड जमा करने का अल्टीमेटम।

पाकुड़िया प्रखंड में अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अयोग्य घोषित कार्डधारियों को नोटिस तामिला कराना अनिवार्य किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील ने बताया कि केंद्र सरकार ने उन लाल/पीले (NFSA) राशन कार्डधारियों को अयोग्य घोषित किया है जिनके पास चार पहिया वाहन हैं, आयकर या GST का भुगतान करते हैं या किसी पंजीकृत उद्यम के स्वामी/निदेशक हैं। जिले में कुल 872 अयोग्य कार्डधारियों को नोटिस जारी किया गया है, जिनमें से 70 पाकुड़िया प्रखंड के हैं। अयोग्य चिन्हित कार्डधारियों को संबंधित डीलरों के माध्यम से नोटिस तामिला कराया जा रहा है। नोटिस मिलने के दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण सहित राशन कार्ड जमा करना अनिवार्य है। साथ ही, अयोग्यता की तिथि से अब तक उठाए गए खाद्यान्न का बाजार मूल्य 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वसूला जाएगा।
एमओ त्रिदीप शील ने स्पष्ट किया कि जिन ग्रीन, पीला और गुलाबी कार्डधारियों ने भी गलत तरीके से राशन का उठाव किया है और जिन्हें नोटिस नहीं मिला है, वे स्वयं अपना कार्ड जमा कर कार्रवाई से बच सकते हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियम उल्लंघन पर कठोर वसूली और अन्य कानूनी कार्रवाई तय है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर