Search

January 23, 2026 11:01 am

मकर संक्रांति पर सितपुर गर्म जल कुंड में 14–15 जनवरी को भव्य मेला, तैयारियां तेज

पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत प्रसिद्ध सितपुर गर्म जल कुंड में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 और 15 जनवरी को लगने वाले मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मेला समिति और प्रशासन मिलकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
मकर संक्रांति पर इस पवित्र गर्म जल कुंड में पाकुड़िया प्रखंड सहित दूर-दराज से आदिवासी सफाहोड़ धर्मगुरु और उनके हजारों शिष्य पहुंचेंगे। श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर अपने-अपने आराध्य देव की पूजा-अर्चना करेंगे। मेले में मनोरंजन और खरीदारी के लिए मीना बाजार, तरह-तरह के झूले, तारामाची, संथाली जात्रा, ओपेरा, सर्कस, बुग्गी-बूगी डांस, रंग-बिरंगी मिठाइयों की दुकानें और लोहे व लकड़ी से बने घरेलू सामान की दुकानें सजने लगी हैं।

सुरक्षा और सुविधा पर खास ध्यान

मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और मेला समिति द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर में पर्याप्त अलाव, पानी टंकी से शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ के कारण सड़क पर जाम की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। मेला आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्टैंड बनाए जाएंगे।

शराब पर रहेगा सख्त प्रतिबंध

मेला परिसर से दो किलोमीटर की परिधि में शराब पीने और बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसकी व्यापक प्रचार-प्रसार मेला समिति द्वारा की जा रही है। बहरहाल, मकर संक्रांति मेले को लेकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अभी से इस पारंपरिक और धार्मिक मेले के इंतजार में जुटे हैं।

img 20260111 wa00336478350448852493873
img 20260111 wa00324622372984405166756

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर