Search

November 1, 2025 1:05 am

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था को लेकर हुई अहम समीक्षा बैठक।

पाकुड़। शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने जिले की कानून-व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि रात में सक्रिय “गुलगुलिया गैंग” की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए और उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस गिरोह की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह होनी चाहिए ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी ज्वेलरी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और उनकी नियमित जांच हो। बाहर से आकर पाकुड़ में रह रहे लोगों की पहचान की जांच कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाए। नगर परिषद को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइटें तुरंत दुरुस्त की जाएं ताकि रात के समय गश्ती में सुविधा हो और अपराधियों के मन में डर बना रहे। उन्होंने कहा कि धनकटनी का समय निकट है, इसलिए सभी प्रखंडों और थाना क्षेत्रों के अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाएं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन और पुलिस मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि जनता में विश्वास कायम रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर