पाकुड़ को राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी पहचान।
पाकुड़ | जिले के लिए यह गर्व और सम्मान का क्षण है। पाकुड़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार को बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 25 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा यह पुरस्कार निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार और पारदर्शिता के लिए दिया गया है। इस उपलब्धि के साथ पाकुड़ जिला देश के श्रेष्ठ चुनावी जिलों की सूची में शामिल हो गया है। डीसी मनीष कुमार ने इस सम्मान को पूरे जिले की टीम को समर्पित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार अकेले उनका नहीं, बल्कि बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, ईआरओ, एईआरओ सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मियों की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि टीमवर्क और ईमानदार प्रयासों से ही यह मुकाम हासिल हुआ है। यह सम्मान न केवल पाकुड़ जिले की प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में जिले के समर्पण और नवाचार का भी प्रमाण है। पाकुड़ की यह उपलब्धि पूरे झारखंड के लिए भी गौरव का विषय है।








