Search

November 8, 2025 12:58 am

परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने पलियादाहा और खकसा पंचायत में मनरेगा योजनाओं का किया निरक्षण।

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पलियादाहा एवं खकसा पंचायत में परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने गुरुवार को मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, तालाब एवं बिरसा सिंचाई कूप निर्माण , अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थल निरीक्षण किया।सर्वप्रथम पलियादाहा पंचायत अंतर्गत चुंडा मरांडी , शुखु किस्कु एवं नमिता दत्ता के जमीन में तालाब निर्माण वहीं शुखु मिर्धाईन का सिंचाई कूप एवं इसके बाद खकसा पंचायत अंतर्गत दिलीप मुर्मू का डोभा एवं राकेश मुर्मू का सिंचाई कूप सहित अबुआ आवास का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना में प्राक्कलन के अनुरूप एवं सभी मनरेगा योजनाओं को चालू करने से पहले कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड लगाने , मजदूरों की सुविधा के लिए शेड, मेडिकल किट, पीने की पानी अवश्य रखने का निर्देश जेई , एई एवं बीपीओ को दिया । एवं योजनाओं के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने , सभी मजदूरों को ए बी पी एस में शत प्रतिशत परिवर्तन करने का निर्देश दिया । मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनिय अभियंता लालू रविदास एवं संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव , मुखिया उपस्थित थे।

img 20250306 wa00282647644668729777689

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर