Search

July 7, 2025 12:06 pm

जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित, 6 आवेदन प्राप्त, समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

एस कुमार

एसपी के आदेशानुसार बुधवार को महेशपुर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में आम जनता अपनी समस्या लेकर पहुँचे थे। जहां शिविर में जमीन विवाद, आपसी विवाद सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। वही पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आज इस कैंप में 6 आवेदन प्राप्त की गई है। जमीन सहित अन्य प्राप्त आवेदन को लेकर अन्य विभाग को भेजी जाएगी। इसके बाद सभी मामलों का समाधान किया जाएगा। बताया कि शिविर में जमीन से संबंधित मामले को लेकर विभाग को लिखी गई है। और वैसे मामले जो कोर्ट से संबंधित है उन्हें विशेष सलाह देकर जल्द से जल्द आपसी समझौता कर सुलह करने की आग्रह की गयी। मौके पर सीओ संजय कुमार सिन्हा, पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, रदीपुर ओपी प्रभारी, पाकुड़िया थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर