26 आवेदन हुए प्राप्त 15 दिनों के अंदर निष्पादन करने का हुआ आदेश।
राजकुमार भगत
पाकुड़। पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची के ज्ञापांक 77 द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पाकुड़ पुलिस आम जनों की सहायता के लिए तत्पर है। 22 जनवरी को 11:00 बजे नगर थाना , महेशपुर थाना परिसर में एवं लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार में आम नागरिक को आग्रह किया था कि वह निश्चित तिथि में अपनी उचित समस्याओं को रखें। उचित शिकायत का समाधान किया जाएगा। बिना किसी डर भय के आवे यथा संभव आपकी बात सुनी जाएगी और समाधान की दिशा में प्रयास किया जाएगा। निर्देश के आलोक में तीनों स्थानों पर जन शिकायत समाधान केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें नगर थाना में 10, महेशपुर थाना परिसर में 6 एवं लिट्टीपाड़ा थाना परिषद में 10 आवेदन प्राप्त हुए। पाकुड़ एवं लिट्टीपाड़ा जन समस्या समाधान केंद्र में स्वयं पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना उपस्थित रहे एवं बारी-बारी से सभी की समस्याएं सुनी एवं जिले कुल 26 शिकायतों को त्वरित 15 दिनों के अंदर जांचों उपरांत निष्पादन करने का आदेश पुलिस पदाधिकारी को दिया।


