पाकुड़ प्रखंड के 10 पंचायत भवनों में शुक्रवार को मनरेगा योजना की जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाकुड़िया पंचायत भवन में इस जनसुनवाई में जूरी सदस्यों के रूप में पांच लोगों का चयन किया गया, जिनमें प्रखंड से जेएसएलपीएस के बीपीएम बासुदेव प्रसाद साहा, भीओ नर्गिस, ग्राम प्रधान सहित अन्य दो सदस्य शामिल थे।
सभा में पंचायत स्तर पर ग्रामीणों ने मनरेगा योजनाओं पर अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। जनसुनवाई के दौरान योजनाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, सिंचाई कूप, वृक्षा रोपण, तालाब, दीदी बाड़ी जैसी अन्य योजनाओं को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए भेजा गया। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण भी मौजूद रहे और उन्होंने योजनाओं को बेहतर बनाने हेतु अपनी प्रतिक्रिया दी।
Also Read: E-paper 14-10-2025