सतनाम सिंह
Also Read: ईंट-सीमेंट से नहीं, उम्मीद और आत्मसम्मान से बना यह घर – अबुआ आवास की सौगात, उपासना मरांडी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने सदर प्रखंड के झिकरहाटी पूर्वी पंचायत के सीतारामपुर पाड़ा और इस्लामपुर ब्रिज में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा की पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।
मुख्य बिंदु:
Also Read: बिजली गई… और लौटने का कोई पता नहीं!
- कांग्रेस की विचारधारा और झारखंड में युवा वर्ग का समर्थन
- पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के विकास कार्य
- झारखंड सरकार की महिला सम्मान योजना और अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं
- ग्रामीणों से आग्रह: गठबंधन सरकार की मईया योजना का लाभ उठाएं
इस अवसर पर 20 सूत्री सदस्य मोहम्मद जहिरुल इस्लाम, पंचायत अध्यक्ष नज़रुल इस्लाम, मुखिया आतिउर रहमान, आनिकुल शेख, आशरफुल हक, आफताब आलम सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
