पाकुड़ | जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पाकुड़िया, महेशपुर और जबरदाहा पंचायतों में आयोजित हुआ, जहां भारतीय स्टेट बैंक और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से वित्तीय जागरूकता से जुड़े कैंप लगाए गए।
शिविर में RE-KYC, साइबर ठगी से बचाव, बैंकिंग सुविधाएं और बीमा सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई। पाकुड़िया पंचायत भवन में भारतीय स्टेट बैंक की मौजूदगी रही, जबकि खानपुर और जबरदाहा पंचायत भवन में ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार, आर्सेटी पाकुड़ के निदेशक सह अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा, ग्रामीण बैंक महेशपुर और पाकुड़िया के शाखा प्रबंधक, सीएफएल श्रीकांत दास, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
