10 से 26 जून तक जिलेभर में चलेगा विशेष जागरूकता अभियान
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 जून से 26 जून तक चलने वाले राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत आज पाकुड़ में की गई। समाहरणालय परिसर से अभियान की शुरुआत करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने पदाधिकारियों और कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इसके बाद उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर और भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि उसके भविष्य, परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। इससे मानसिक और शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में काम कर रहा है और समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और नशामुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाएं।
