राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में प्रशासन दिवस के तत्वाधान में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे घाघरजानि सहित रामनाथपुर , देवपुर , रानिकोला व धौपहाडी गांव के लोग उपस्थित थे। शिविर को सम्बोधित करते हुए बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि इस शिविर में जाति , निवास सहित जमीन सम्बन्धी सभी कार्यो की निष्पादन इस शिविर में की जाएगी। वही अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लोगो को सुगम व सरल रूप से लोगो की समस्याओं का समाधान हो , इसको लेकर शिविर Orchid की गई है। शिविर में करीब 20 जाति , निवास व 12 ऑनलाइन पंजी सुधार कार्यो का निष्पादन किया गया। वही दाखिल खारिज की दो , एलपीसी सहित अन्य आवेदन लोगो ने जमा किया। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक विकास बास्की , बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।