Search

September 13, 2025 11:08 pm

महेशपुर-रदीपुर में राधाष्टमी का उल्लास, 251 कलश यात्रा और भजन-कीर्तन से गूंजे मंदिर।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर परिसर, राधा कृष्ण मंदिर और रदीपुर सहित अन्य मंदिरों में रविवार को राधाष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में राधारानी का भव्य दरबार सजाकर पूजा-अर्चना की गई। दिनभर भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा और अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। महेशपुर शिव मंदिर परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मधुसूदन रविदास की देखरेख में पुजारी ललित तिवारी और बिष्णु चटर्जी ने विशेष पूजा की। वहीं, रदीपुर गांव के राधा कृष्ण मंदिर में राधाष्टमी पर 251 कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें रदीपुर और पश्चिम बंगाल के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर कई नन्हीं बच्चियां राधारानी के रूप में सजी नजर आईं। कार्यक्रम में सूर्या दास, मधुसूदन रविदास, लालू रविदास, खोकन रविदास, मुकेश अग्रवाल, रतन माल, बापन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर