Search

December 29, 2025 4:55 pm

रेलवे रैक पत्थर लोडिंग आंदोलन के समर्थन में उतारे साहिबगंज के पत्थर व्यवसायय,कहा रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण नहीं तो16 जनवरी से पत्थर की ढुलाई नहीं:-झामुमो नेता पंकज मिश्रा.

साहिबगंज:-झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा के साहिबगंज आवास पर शहर के नाम चिन्ह पत्थर व्यवसाई चतुरानंद पांडे के नेत्रत्व मे बैठक हुई,जिसमें सर्वे सहमती से यह तय पाया कि 16 जनवरी को होने वाले आंदोलन का समर्थन किया जाए,वही पत्थर व्यवसायिक की तरफ से समर्थन मिलाने के बाद पंकज मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए पत्थर व्यवसाईयों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह आंदोलन साहिबगंज शहर की विकास से संबंधित है,उन्होन रेलवे महाकामा पर जोरदार हमला करते हुए कहां के साहिबगंज जिले के सकरीगली से लेकर कोटलपोखर तक में रेलवे मालगाड़ी के जारी पत्थर लोडिंग कराकर मालदा डिवीजन के द्वारा हावड़ा जॉन को हर महीने 100 करोड़ से जाईद राजस्व देते हैं,साहिबगंज के पश्चिमी और पूर्वी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की मांग कीजारही है इसके बावजूद मालदा डिवीजन की ओर से 2- ओवर ब्रिज देने में काई सालो से अनदेखी किया जारहा है,पंकज मिश्रा ने कहा कि 15 जनवरी तक शहर के पूर्वी व पश्चिमी फाटक पर बनने वाले रेल ओवरब्रिज का टेंडर नहीं हुआ था तो 16 जनवरी से साहिबगंज से रेलवे रैक के माध्यम से पत्थरों की ढुलाई ठप हो जाएगी।मौक़े पर दिनेश यादव,संजय प्रसाद यादव,प्रशांत पाण्डेय,टिंकल भगत सहित कई पत्थर व्यवसाई मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर