हर समय हर पल आपके परिवार की तरह मदद हेतु खड़ा है झामुमो, विजय हांसदा।
आपसी सदभावना बनाए रखने को लेकर की अपील,राजमहल सांसद विजय हांसदा।
सतनाम सिंह
जेएमएम के दिग्गज नेता राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं जिला झामुमो की पूरी टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र गोपीनाथपुर गांव पहुंचे, गांव का दौरा करने के बाद राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झामुमो परिवार और गठबंधन गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के साथ खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी ग्रामीणों की भलाई को लेकर,ऐसा प्रतित हो रहा है भाजपा द्वारा गोपीनाथपुर गांव के ग्रामीण को समझाया कम गया भड़काया जायदा गया है, सांसद ने कहा कि पाकुड़ गोपीनाथपुर में बकरीद के समय जो घटना घटी जो बहुत ही अफसोस जनक है बहुत चिंता का विषय है ऐसा नहीं होना चाहिए था भाई चारा बहुत जरूरी है समाज के लिए। सांसद ने कहा की झारखंड सीएम लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए है, काफी दुख हुआ यह सुन कर की बंगाल के उप्रद्रवियों ने झारखंड बंगाल सीमा गोपीनाथपुर गांव में बम फेंके,पत्थरबाजी की एक घर को आग के हवाले कर दिया जिससे पूरे गोपीनाथपुर गांव में भय का माहौल देखा जा रहा है, गोपीनाथपुर गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है सरकार और प्रशासन पूरी तरह गांव वाले के साथ है, में आश्वासन देता हूं गठबंधन सरकार हर पल हर समय एक परिवार की तरह है आपके साथ है और हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और जो कुछ नुकसान हुआ है उसकी भरपाई जल्द से जल्द की जाएगी।राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि जिस मुस्तेदी से पुलिस ने मोर्चा संभाला है हर स्थिती गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रखी हुई है, गांव में कई जगह कैंप लगा कर पुलिस स्थिति को अपने नियंत्रण में रखी हुई है यह वाकई काबिले तारीफ़ है, पाकुड पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है । पाकुड़ पुलिस की बदौलत बड़ी घटना को टाला जा सका। सांसद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा परिस्थिति के विपरित काम करती है इनका काम बिगड़ना होता है संभालना तो यह लोग जानते ही नहीं। सांसद ने कहा की ग्रामीणों को राशन पानी को लेकर कहीं कोई दिक्कत नही होगी ऐसी व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है की बकरीद त्योहार के अवसर पर प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। घटना के अगले दिन मंगलवार को पश्चिम बंगाल सीमा से सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने गोपीनाथपुर गांव में बम और गोली से हमला कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।हालांकि की पाकुड़ व बंगाल की पुलिस प्रशासन की जी तोड़ मेहनत का नतीजा है जो इस पूरे मामले को फिलहाल शांत करा लिया गया है। मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव एवं जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
