जनता जनार्दन है और सर्वोपरि, विजय कुमार हांसदा।
इकबाल हुसैन
महेशपुर, राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने शनिवार को महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी, देवीनगर, गांगमुंडी, अभुआ, मुर्गाडांगा और काखजोल गांव का दौरा कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला सचिव माईकिल मुर्मू, केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। गांव-गांव पहुँचते ही ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार सांसद का भव्य स्वागत किया। माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने आवास, पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। सांसद विजय हांसदा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट को प्राथमिकता दी जाएगी और जल्द ही डीप बोरिंग की व्यवस्था कर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
सांसद ने कहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार लगातार जनता के उत्थान और क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है। जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए। इसके अलावा उन्होंने अभुआ पंचायत के मुर्गाडांगा और जयनगरा पंचायत के हरिदासपुर में डीएमएफटी मद से स्वीकृत सड़कों का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा, “सड़कों का निर्माण क्षेत्र के विकास की रीढ़ है। कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा और समय सीमा में पूरा कराया जाएगा। ग्रामीणों ने सांसद के इस दौरे की सराहना करते हुए कहा कि विजय हांसदा लगातार जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और समाधान के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
वास्तव में, जनता जनार्दन है और विजय हांसदा उनकी आवाज़ बनकर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं।














