पाकुड़ | राष्ट्रीय मतदाता दिवस, सड़क सुरक्षा माह और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। दौड़ में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और पूरे मार्ग में खेल भावना देखने को मिली। क्रॉस कंट्री दौड़ की शुरुआत सिद्धो-कान्हू मुर्मू पार्क स्थित वीआईपी रोड से हुई। परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ साईमन मरांडी समेत प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
पुरुष वर्ग में रंजीत किस्कू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। सुनील टुडु दूसरे और विनोद सोरेन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में सुलबंती सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाहा मुनि हेम्ब्रम दूसरे और सुहागिनी हांसदा तीसरे स्थान पर रहीं।
दौड़ का मार्ग वीआईपी रोड से सोनाजोड़ी होते हुए पुनः वीआईपी रोड पर समाप्त हुआ। विजेता प्रतिभागियों को ₹10 हजार, ₹7 हजार और ₹5 हजार की पुरस्कार राशि के साथ जैकेट, हेलमेट और कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों, सड़क सुरक्षा और सामाजिक एकता के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों और पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता व सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। आयोजन को सफल बनाने में जिला एथलेटिक व साइक्लिंग संघ, रेड क्रॉस, चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही।








