Search

March 15, 2025 2:40 am

एलआरडीसी प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ, सीओ के साथ बैठक मतदाता सूची को लेकर बैठक की।

एस कुमार

पाकुड़ एलआरडीसी मनीष कुमार शनिवार को महेशपुर ब्लाॅक पहुंचे। जहां ब्लाॅक सभागार में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव , सीओ संजय कुमार सिंन्हा के अलावे बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएलओ एवं जेएसएलपीएस कर्मी के साथ बैठक किया । बैठक में मतदाता सूची से संबंधित त्रुटियों की समीक्षा करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया । साथ ही मृत्यु हो जाने के बाद भी मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का नाम प्रपत्र छः द्वारा हटाने ,मतदान क्षेत्र से बाहर निवास हो जाने पर वैसे मतदाताओं का नाम प्रपत्र सात द्वारा हटाने,किराए पर रहने वाले मतदाता के अन्य स्थान पर चले जाने पर उनका विवरणी प्रपत्र आठ में पुष्टि करने,एक ही मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में एक मतदाता का नाम एक से अधिक बार दर्ज होने पर प्राप्त नौ में पुष्टि करने,निकटवर्ती मतदान केंद्रों की सूची में एक ही मतदाता का नाम दर्ज होने पर प्रपत्र दस में पुष्टि करने,ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन करने के साथ साथ जिन मतदाताओ के पहचान पत्र में कोई भी त्रुटी हो उसे जल्द से जल्द सुधार करवाने का निर्देश
सभी बीएलओ को दिया गया। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रसेन्नजित मंडल, ऐई उत्तम बैध , सुजित मंडल , महेन्द्र सिंह सुजीत मंडल उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर