Search

December 2, 2025 9:26 pm

रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ, अमरापाड़ा में लोगों को सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ।

झारखंड सरकार के परिवहन विभाग द्वारा पूरे राज्य में चलाए जा रहे “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत बुधवार को अमरापाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी BLO कर्मियों और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। पंपलेट वितरण कर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वाहन का बीमा व नंबर प्लेट दुरुस्त रखने, तेज गति से वाहन न चलाने, मादक पदार्थों का सेवन न करने और ओवरटेक से बचने जैसी आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गुड समेरिटन और हिट एंड रन के तहत मिलने वाले सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया व जरूरी दस्तावेजों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान लगभग 50 से 100 लोगों ने भाग लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार राम सहित टीम रोड सेफ्टी, पाकुड़ के अन्य कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

img 20251105 wa00207501755676864013191
img 20251105 wa00212257111273137317634

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर