Search

November 13, 2025 3:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्थरघट्टा चेकपोस्ट पर ‘रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ’ अभियान सम्पन्न।

डीटीओ ने दी ओवरस्पीडिंग और स्टंटबाज़ों को सख्त हिदायत।

पाकुड़। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में चलाया जा रहा ‘रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ’ अभियान रविवार को पत्थरघट्टा चेकपोस्ट पर वाहन जांच और जागरूकता कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की निगरानी में हुए इस अभियान का मकसद था — नागरिकों में सड़क अनुशासन और जिम्मेदार ड्राइविंग की भावना विकसित करना। डीटीओ चौधरी ने मौके पर स्पष्ट कहा कि ओवरस्पीडिंग और सड़क पर स्टंट करने वालों पर अब बख्शिश नहीं होगी। मोटरयान अधिनियम 2019 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नियंत्रित रफ़्तार से वाहन चलाना चालक के साथ-साथ सड़क पर अन्य लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। कुछ सेकंड का रोमांच किसी की ज़िंदगी छीन सकता है, इसलिए वायरल वीडियो के लिए नहीं, जीवन की सुरक्षा के लिए गाड़ी चलाएँ, उन्होंने युवाओं से अपील की। अभियान के दौरान नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों, ‘गुड सेमिरिटन’ योजना और ‘हिट एंड रन’ मामलों में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।
मोटरयान अधिनियम की धारा 183 के तहत अति गति पर जुर्माना और धारा 189 के तहत रेसिंग या स्टंट करते पकड़े जाने पर ₹5,000 का जुर्माना या तीन महीने की जेल का प्रावधान बताया गया।
कार्यक्रम में लोगों को रोड सेफ्टी हैंडबुक, पंपलेट और ‘रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ’ संदेश सामग्री वितरित की गई।
डीटीओ ने अंत में कहा कि रफ़्तार नहीं, ज़िम्मेदारी जगाओ। मिलकर ‘सुरक्षित झारखंड’ का निर्माण करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर