रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी जगाओ – टीम रोड सेफ्टी।
पाकुड़ | जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पाकुड़ थाना क्षेत्र के जीदातो गर्ल्स हाई स्कूल में कक्षा 7, 8 और 9 की छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्राओं को बताया कि तेज रफ्तार से वाहन न चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचना, हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, हिट एंड रन नियम, गुड सेमरिटन कानून, रोड साइन और अन्य जरूरी प्रावधान सड़क सुरक्षा के मूल आधार हैं। साथ ही सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए चलाई जा रही मुआवजा योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में 200 से 250 छात्राओं और विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। सभी को सुरक्षा संदेशों वाले पंपलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला सड़क सुरक्षा कोषांग टीम ने किया, जिसमें मोहम्मद अजहद अंसारी, अमित कुमार राम समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।







