इकबाल हुसैन
महेशपुर | कड़ाके की ठंड के बीच महेशपुर प्रखंड के ग्राम तेलियापोखर में बुधवार को वृद्ध एवं असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम लोकप्रिय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास से संपन्न हुआ, जिसमें झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। इस मौके पर उपासना मरांडी ने कहा कि झामुमो शुरू से ही गरीब, असहाय और वंचित वर्गों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रही है। ठंड के मौसम में बुजुर्गों और बेसहारा लोगों की सहायता करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार जनहित से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से जरूरतमंदों को तात्कालिक राहत मिलती है और समाज में आपसी सहयोग व मानवीय संवेदना भी मजबूत होती है। कंबल वितरण के दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ नजर आई। ग्रामीणों ने ठंड के इस मौसम में राहत पहुंचाने के लिए विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और उपासना मरांडी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में योगेंद्र मुर्मू, निरोज मड़ैया, अनिल मुर्मू सहित कई झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।







